Search This Blog

Saturday, December 19, 2015

श्री दुर्गा सप्तशति बीजमंत्रात्मक साधना

श्री दुर्गा सप्तशति बीजमंत्रात्मक साधना

ओम श्री गणेशाय नमः

ओम ह्रुं जुं सः सिद्ध गुरूवे नमः

ओम दुर्गे दुर्गे रक्षीणी ठः ठः स्वाहः

सिद्धकुञ्जिकास्तोत्रम

ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामण्डायै विच्चे | ओम ग्लौं हुं क्लीं जूं सः
ज्वालय ज्वालय ज्वल  ज्वल प्रज्वल प्रज्वल
ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै
ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा ||

नमस्ते रुद्ररूपिण्यै नमस्ते मधुमर्दीनि | नमः कैटभहारिण्यै नमस्ते महिषार्दीनि ||
नमस्ते शुम्भहन्त्र्यै च निशुम्भसुरघातिनि | जाग्रतं हि महादेवि जपं सिद्धं कुरुष्व मे ||
ऐंकारी सृष्टीरूपायै ह्रींकारी प्रतिपालिका | क्लींकारी कामरूपिण्यै बीजरूपे नमोस्तुते ||
चामुण्डा चण्डघाती च यैकारी वरदायिनी | विच्चे चाभयदा नित्यं नमस्ते मन्त्ररूपिणि ||
धां धीं धूं धूर्जटेः पत्नी वां वीं वूं वागधीश्वरी | क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि शां शीं शूं मे शुंभ कुरू ||
हुं हुं हुं हुंकाररूपिण्यै जं जं जं जम्भनादिनी | भ्रां भ्रीं भ्रूं भैरवी भद्रै भवान्यै ते नमो नमः ||
अं कं चं टं तं पं यं शं वीं दुं ऐं वीं हं क्षं | धिजाग्रं धिजाग्रं त्रोटय त्रोटय दीप्तं कुरु कुरु स्वाहा ||
पां पीं पूं पार्वती पूर्णा खां खीं खूं खेचरी तथा | सां सीं सूं सप्तशती देव्या मन्त्रसिद्धिं कुरुष्व मे ||

ओम नमश्चण्डिकायैः|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु||

प्रथमचरित्र
ओम अस्य श्री प्रथमचरित्रस्य ब्रह्मा रूषिः महाकाली देवता गायत्री छन्दः नन्दा शक्तिः रक्तदन्तिका बीजम् अग्निस्तत्त्वम् रूग्वेद स्वरूपम् श्रीमहाकाली प्रीत्यर्थे प्रथमचरित्र जपे विनियोगः|
(१) श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं प्रीं ह्रां ह्रीं सौं प्रें म्रें ल्ह्रीं म्लीं स्त्रीं क्रां स्ल्हीं क्रीं चां भें क्रीं वैं ह्रौं युं जुं हं शं रौं यं विं वैं चें ह्रीं क्रं सं कं श्रीं त्रों स्त्रां ज्यैं रौं द्रां द्रों ह्रां द्रूं शां म्रीं श्रौं जूं ल्ह्रूं श्रूं प्रीं रं वं व्रीं ब्लूं स्त्रौं ब्लां लूं सां रौं हसौं क्रूं शौं श्रौं वं त्रूं क्रौं क्लूं क्लीं श्रीं व्लूं ठां ठ्रीं स्त्रां स्लूं क्रैं च्रां फ्रां जीं लूं स्लूं नों स्त्रीं प्रूं स्त्रूं ज्रां वौं ओं श्रौं रीं रूं क्लीं दुं ह्रीं गूं लां ह्रां गं ऐं श्रौं जूं डें श्रौं छ्रां क्लीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|

मध्यमचरित्र
ओम अस्य श्री मध्यमचरित्रस्य विष्णुर्रूषिः महालक्ष्मीर्देवता उष्णिक छन्दः शाकम्भरी शक्तिः दुर्गा बीजम् वायुस्तत्त्वम् यजुर्वेदः स्वरूपम् श्रीमहालक्ष्मी प्रीत्यर्थे मध्यमचरित्र जपे विनियोगः
(२) श्रौं श्रीं ह्सूं हौं ह्रीं अं क्लीं चां मुं डां यैं विं च्चें ईं सौं व्रां त्रौं लूं वं ह्रां क्रीं सौं यं ऐं मूं सः हं सं सों शं हं ह्रौं म्लीं यूं त्रूं स्त्रीं आं प्रें शं ह्रां स्मूं ऊं गूं व्र्यूं ह्रूं भैं ह्रां क्रूं मूं ल्ह्रीं श्रां द्रूं द्व्रूं ह्सौं क्रां स्हौं म्लूं श्रीं गैं क्रूं त्रीं क्ष्फीं क्सीं फ्रों ह्रीं शां क्ष्म्रीं रों डुं•
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(३) श्रौं क्लीं सां त्रों प्रूं ग्लौं क्रौं व्रीं स्लीं ह्रीं हौं श्रां ग्रीं क्रूं क्रीं यां द्लूं द्रूं क्षं ह्रीं क्रौं क्ष्म्ल्रीं वां श्रूं ग्लूं ल्रीं प्रें हूं ह्रौं दें नूं आं फ्रां प्रीं दं फ्रीं ह्रीं गूं श्रौं सां श्रीं जुं हं सं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(४) श्रौं सौं दीं प्रें यां रूं भं सूं श्रां औं लूं डूं जूं धूं त्रें ल्हीं श्रीं ईं ह्रां ल्ह्रूं क्लूं क्रां लूं फ्रें क्रीं म्लूं घ्रें श्रौं ह्रौं व्रीं ह्रीं त्रौं हलौं गीं यूं ल्हीं ल्हूं श्रौं ओं अं म्हौं प्रीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|

उत्तचरित्र
ओम अस्य श्री उत्तरचरित्रस्य रुद्र रूषिः महासरस्वती देवता अनुष्टुप् छन्दः भीमा शक्तिः भ्रामरी बीजम सूर्यस्तत्त्वम सामवेदः स्वरूपम श्री महासरस्वती प्रीत्यर्थे उत्तरचरित्र जपे विनियोगः
(५) श्रौं प्रीं ओं ह्रीं ल्रीं त्रों क्रीं ह्लौं ह्रीं श्रीं हूं क्लीं रौं स्त्रीं म्लीं प्लूं ह्सौं स्त्रीं ग्लूं व्रीं सौः लूं ल्लूं द्रां क्सां क्ष्म्रीं ग्लौं स्कं त्रूं स्क्लूं क्रौं च्छ्रीं म्लूं क्लूं शां ल्हीं स्त्रूं ल्लीं लीं सं लूं हस्त्रूं श्रूं जूं हस्ल्रीं स्कीं क्लां श्रूं हं ह्लीं क्स्त्रूं द्रौं क्लूं गां सं ल्स्त्रां फ्रीं स्लां ल्लूं फ्रें ओं स्म्लीं ह्रां ऊं ल्हूं हूं नं स्त्रां वं मं म्क्लीं शां लं भैं ल्लूं हौं ईं चें क्ल्रीं ल्ह्रीं क्ष्म्ल्रीं पूं श्रौं ह्रौं भ्रूं क्स्त्रीं आं क्रूं त्रूं डूं जां ल्ह्रूं फ्रौं क्रौं किं ग्लूं छ्रंक्लीं रं क्सैं स्हुं श्रौं श्रीं ओं लूं ल्हूं ल्लूं स्क्रीं स्स्त्रौं स्भ्रूं क्ष्मक्लीं व्रीं सीं भूं लां श्रौं स्हैं ह्रीं श्रीं फ्रें रूं च्छ्रूं ल्हूं कं द्रें श्रीं सां ह्रौं ऐं स्कीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(६) श्रौं ओं त्रूं ह्रौं क्रौं श्रौं त्रीं क्लीं प्रीं ह्रीं ह्रौं श्रौं अरैं अरौं श्रीं क्रां हूं छ्रां क्ष्मक्ल्रीं ल्लुं सौः ह्लौं क्रूं सौं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(७) श्रौं कुं ल्हीं ह्रं मूं त्रौं ह्रौं ओं ह्सूं क्लूं क्रें नें लूं ह्स्लीं प्लूं शां स्लूं प्लीं प्रें अं औं म्ल्रीं श्रां सौं श्रौं प्रीं हस्व्रीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(८) श्रौं म्हल्रीं प्रूं एं क्रों ईं एं ल्रीं फ्रौं म्लूं नों हूं फ्रौं ग्लौं स्मौं सौं स्हों श्रीं ख्सें क्ष्म्लीं ल्सीं ह्रौं वीं लूं व्लीं त्स्त्रों ब्रूं श्क्लीं श्रूं ह्रीं शीं क्लीं फ्रूं क्लौं ह्रूं क्लूं तीं म्लूं हं स्लूं औं ल्हौं श्ल्रीं यां थ्लीं ल्हीं ग्लौं ह्रौं प्रां क्रीं क्लीं न्स्लुं हीं ह्लौं ह्रैं भ्रं सौं श्रीं प्सूं द्रौं स्स्त्रां ह्स्लीं स्ल्ल्रीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(९) रौं क्लीं म्लौं श्रौं ग्लीं ह्रौं ह्सौं ईं ब्रूं श्रां लूं आं श्रीं क्रौं प्रूं क्लीं भ्रूं ह्रौं क्रीं म्लीं ग्लौं ह्सूं प्लीं ह्रौं ह्स्त्रां स्हौं ल्लूं क्स्लीं श्रीं स्तूं च्रें वीं क्ष्लूं श्लूं क्रूं क्रां स्क्ष्लीं भ्रूं ह्रौं क्रां फ्रूं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(१०) श्रौं ह्रीं ब्लूं ह्रीं म्लूं ह्रं ह्रीं ग्लीं श्रौं धूं हुं द्रौं श्रीं त्रों व्रूं फ्रें ह्रां जुं सौः स्लौं प्रें हस्वां प्रीं फ्रां क्रीं श्रीं क्रां सः क्लीं व्रें इं ज्स्हल्रीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(११) श्रौं क्रूं श्रीं ल्लीं प्रें सौः स्हौं श्रूं क्लीं स्क्लीं प्रीं ग्लौं ह्स्ह्रीं स्तौं लीं म्लीं स्तूं ज्स्ह्रीं फ्रूं क्रूं ह्रौं ल्लूं क्ष्म्रीं श्रूं ईं जुं त्रैं द्रूं ह्रौं क्लीं सूं हौं श्व्रं ब्रूं स्फ्रूं ह्रीं लं ह्सौं सें ह्रीं ल्हीं विं प्लीं क्ष्म्क्लीं त्स्त्रां प्रं म्लीं स्त्रूं क्ष्मां स्तूं स्ह्रीं थ्प्रीं क्रौं श्रां म्लीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(१२) ह्रीं ओं श्रीं ईं क्लीं क्रूं श्रूं प्रां स्क्रूं दिं फ्रें हं सः चें सूं प्रीं ब्लूं आं औं ह्रीं क्रीं द्रां श्रीं स्लीं क्लीं स्लूं ह्रीं व्लीं ओं त्त्रों श्रौं ऐं प्रें द्रूं क्लूं औं सूं चें ह्रूं प्लीं क्षीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|
(१३) श्रौं व्रीं ओं औं ह्रां श्रीं श्रां ओं प्लीं सौं ह्रीं क्रीं ल्लूं ह्रीं क्लीं प्लीं श्रीं ल्लीं श्रूं ह्रूं ह्रीं त्रूं ऊं सूं प्रीं श्रीं ह्लौं आं ओं ह्रीं
|ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|

दुर्गा दुर्गर्तिशमनी दुर्गापद्विनिवारिणी | दुर्गमच्छेदिनी दुर्गसाधिनी दुर्गनाशिनी ||
दुर्गतोद्धारिणी दुर्गनिहन्त्री दुर्गमापहा | दुर्गमग्यानदा दुर्गदैत्यलोकदवानला ||
दुर्गमा दुर्गमालोका दुर्गमात्मस्वरूपिणी | दुर्गमार्गप्रदा दुर्गमविद्या दुर्गमाश्रिता ||
दुर्गमग्यानसंस्थाना दुर्गमध्यानभासिनी | दुर्गमोहा दुर्गमगा दुर्गमार्थस्वरूपिणी ||
दुर्गमासुरसंहन्त्री दुर्गमायुधधारिणी | दुर्गमाँगी दुर्गमता दुर्गम्या दुर्गमेश्वरी ||
दुर्गभीमा दुर्गभामा दुर्गभा दुर्गदारिणी ||
|ओम नमश्चण्डिकायै||ओम श्री दुर्गार्पणमस्तु|

Thursday, July 16, 2015

Information

NEW LIST OF R.T.O

GJ-1Ahmedabad
GJ-2Mehsana
GJ-3Rajkot
GJ-4Bhavnagar
GJ-5Surat City
GJ-6Vadodara City
GJ-7Kheda
GJ-8Banaskantha (Palanpur)
GJ-9Sabarkantha (Himmatnagar)
GJ-10Jamnagar
GJ-11Junagadh
GJ-12Kutch
GJ-13Surendranagar
GJ-14Amreli / Rajula
GJ-15Valsad
GJ-16Bharuch
GJ-17Panchmahal (Godhara)
GJ-18Gandhinagar
GJ-19Bardoli
GJ-20Dahod
GJ-21Navsari
GJ-22Narmada
GJ-23Anand
GJ-24Patan
GJ-25Porbandar (Sudamapuri)
GJ-26Vyara
GJ-27Ahmedabad East (Vastral)
GJ-28Surat rural
GJ-29Vadodara rural
GJ-30Dang
GJ-31Gandhidham
GJ-32Botad
GJ-33Modasa (arrvali)
GJ-34Dwarka
GJ-35Mahisagar
GJ-36Morbi
GJ-37  Chhota Udaipur....
.  .............
......FORWARD TO ALL GROUPS AND FRIENDZ...........
भारत के सभी राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री
**********************************************
राज्य ---- मुख्यमंत्री
तेलंगाना ----- के चंद्रशेखर राव
आन्ध्र प्रदेश ---- चन्द्रबाबू नायडू
अरुणाचल प्रदेश ---- नबम तुकी
असम ---- तरुण गोगोई
बिहार ----- जीतम राम मांझी
छत्तीसढ ---- रमन सिंह
दिल्ली ------ राष्ट्रपति शासन
गोआ ----- मनोहर पारिकर
गुजरात ----- आनंदीबेन पटेल
हरियाणा ----- भूपिंन्दर सिंह हुड्डा
हिमाचल प्रदेश ----- वीरभद्र सिंह
जम्मू और कश्मीर ----- उमर अब्दुल्ला
झारखण्ड ---- हेमन्त सोरेन
कर्नाटक ----- सिद्धारैया
केरल ------ ओमान चांदी
मध्य प्रदेश ------ शिवराज सिंह चौहान
महाराष्ट्र ----- पृथ्वी राज चव्हाण
मणिपुर ----- ओकराम इबोई सिंह
मेघालय ----- मुकुल संगमा
मिज़ोरम पु ----- ललथानवाला
नागालैण्ड ----- टी आर जेलियांग
ओडिशा ----- नवीन पटनायक
पॉण्डिचेरी ---- एन. रंगास्वामी
पंजाब ---- प्रकाश सिंह बादल
राजस्थान ---- वसुंधरा राजे सिंधिया
सिक्किम ---- पवन कुमार चामलिंग
तमिलनाडु ----- जयललिता
त्रिपुरा ------ माणिक सरकार
उत्तराखण्ड ------ हरीश रावत
उत्तर प्रदेश ------ अखिलेश यादव
पश्चिम बंगाल ------ ममता बनर्जी

A.M. — Ante meridian

P.M. — Post meridian

B. A. — Bachelor of Arts

M. A. — Master of Arts

B. Sc. — Bachelor of Science

M. Sc. — Master of Science

B. Sc. Ag. — Bachelor of Science in
Agriculture

M. Sc. Ag. — Master of Science in Agriculture

M. B. B. S. — Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery

M. D. — Doctor of Medicine

M. S. — Master of Surgery

Ph. D. / D. Phil. — Doctor of Philosophy (Arts & Science)

D. Litt./Lit. — Doctor of Literature / Doctor of Letters

D. Sc. — Doctor of Science

B. Com. — Bachelor of Commerce

M. Com. — Master of Commerce

Dr. — Doctor

B. P. — Blood Pressure

Mr. — Mister

Mrs. — Mistress

M.S. — miss (used for female married & unmarried)

Miss — used before unmarried girls)

M. P. — Member of Parliament

M. L. A. — Member of Legislative Assembly

M. L. C.  — Member of Legislative Council

P. M. — Prime Minister

C. M. — Chief Minister

C-in-C — Commander-In-Chief

L. D. C. — Lower Division Clerk

U. D. C. — Upper Division Clerk

Lt. Gov. — Lieutenant Governor

D. M. — District Magistrate

V. I. P. — Very Important Person

I. T. O. — Income Tax Officer

C. I. D. — Criminal Investigation Department

C/o — Care of

S/o — Son of

C. B. I. — Central Bureau of Investigation

G. P. O. — General Post Office

H. Q. — Head Quarters

E. O. E. — Errors and Omissions Excepted

Kg. — Kilogram

Kw. — Kilowatts

Gm. — Gram

Km. — Kilometer

Ltd. — Limited

M. P. H. — Miles Per Hour

KM. P. H. — Kilometre Per Hour

P. T. O. — Please Turn Over

P. W. D. — Public Works Department

C. P. W. D. — Central Public Works Department

U. S. A. — United States of America

U. K. — United Kingdom (England)

U. P. — Uttar Pradesh

M. P. — Madhya Pradesh

H. P. — Himachal Pradesh

U. N. O. — United Nations Organization

W. H. O. — World Health Organization

B. B. C. — British Broadcasting Corporation

B. C. — Before Christ

A. C. — Air Conditioned

I. G. — Inspector General (of Police)

D. I. G. — Deputy Inspector General (of Police)

S. S. P. — Senior Superintendent of Police

D. S. P. — Deputy Superintendent of Police

S. D. M. — Sub-Divisional Magistrate

S. M. — Station Master

A. S. M. — Assistant Station Master

V. C. — Vice-Chancellor

A. G. — Accountant General

C. R. — Confidential Report

I. A. S. — Indian Administrative Service

I. P. S. — Indian Police Service

I. F. S. — Indian Foreign Service or Indian
Forest Service

I. R. S. — Indian Revenue Service

P. C. S. — Provincial Civil Service

M. E. S. — Military  Engineering Service

Full Form Of Some technical Words
VIRUS - Vital Information Resource
UnderSeized.
3G -3rd Generation.
GSM - Global System for Mobile
Communication.
CDMA - Code Divison Multiple
Access.
UMTS - Universal MobileTelecommunication
System.
SIM - Subscriber Identity Module .
AVI = Audio Video Interleave
RTS = Real Time Streaming
SIS = Symbian
OS Installer File
AMR = Adaptive Multi-Rate Codec
JAD = Java Application Descriptor
JAR = Java Archive
JAD = Java Application Descriptor
3GPP = 3rd Generation Partnership Project
3GP = 3rd Generation Project
MP3 = MPEG player lll
MP4 = MPEG-4 video file
AAC = Advanced Audio Coding
GIF= Graphic InterchangeableFormat
JPEG = Joint Photographic Expert Group
JPEG = Joint Photographic Expert Group
BMP = Bitmap
SWF = Shock Wave Flash
WMV = Windows Media Video
WMA = Windows Media Audio
WAV = Waveform Audio
PNG = Portable Network Graphics
DOC =Document (MicrosoftCorporation)
PDF = Portable Document Format
M3G = Mobile 3D Graphics
M4A = MPEG-4 Audio File
NTH = Nokia Theme (series 40)
THM = Themes (Sony Ericsson)
MMF =
Synthetic Music Mobile Application File
NRT = Nokia Ringtone
XMF = Extensible Music File
WBMP = Wireless Bitmap Image
DVX = DivX Video
HTML = Hyper Text Markup Language
WML =
Wireless Markup Language
CD -Compact Disk.
 DVD - Digital Versatile Disk.
 CRT - Cathode Ray Tube.
 DAT - Digital Audio Tape.
 DOS - Disk Operating System.
 GUI -Graphical
User Interface.
 HTTP - Hyper Text Transfer Protocol.
 IP - Internet Protocol.
 ISP - Internet Service Provider.
 TCP - Transmission Control Protocol.
 UPS - UninterruptiblePower Supply.
 HSDPA -High Speed Downlink PacketAccess.
 EDGE - Enhanced Data Rate for
 GSM- [GlobalSystem for Mobile
Communication]
Evolution.
 VHF - Very High Frequency.
 UHF - Ultra High Frequency.
 GPRS - General
PacketRadio Service.
 WAP - Wireless ApplicationProtocol.
 TCP - Transmission ControlProtocol.
 ARPANET - Advanced Research Project
Agency Network.
 IBM -   Business Machines.
 HP - Hewlett Packard.
 AM/FM - Amplitude/ Frequency Modulation.

सरकारने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है 🔘
जिसे आप
http://www.india.gov.in/howdo
पेज पर जाकर अपने जरूरत की केटेगरी में
चुन सकते हैं,


🔘 उदाहरन के लिए कुछ इस प्रकार हैं🔘

* प्राप्त करे:
1. जन्म प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=1

2. जाति प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=4

3. टोली प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=8

4. अधिवास प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=5
 
5. वाहन चालक प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=6

6. विवाह प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=3

7. मृत्यू प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=2

अर्ज करें :
1. पॅन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=15

2. Tan कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=3
 
3. रेशन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=7

4. पासपोर्ट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=2
 
5. मतदाता सूची में नामंकन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=10

रजिस्ट्रेशन:
1. जमीन / मालमत्ता
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=9

2. वाहन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=13

3. राज्य रोजगार एक्सचेंज
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=12

4. नियोक्ता
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=17

5. कंपनी
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=19

6. .IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=18

7. GOV.IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=25

चेक / ट्रॅक:
1. केंद्र सरकार गृहनिर्माण प्रतीक्षा सूची स्थिती
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=9

2. चोरी गये वाहन की स्थिती
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=1

3. भूमि अभिलेख
http://www.india.gov.in/landrecords/index.php

4. भारतीय न्यायालय
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=7
 
5. न्यायालयों के आदेश (JUDIS)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=24

6. दैनिक कोर्ट ऑर्डर / प्रकरण स्थिती
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=21

7. भारतीय संसद नियम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=13

8. परिक्षा परिणाम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=16

9. स्पीडपोस्ट स्थिती
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=10

10. ऑनलाइन खेती बाजार भाव
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=6

पुस्तक / चित्र / लॉज:
1. ऑनलाईन रेल्वे टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=5

2. ऑनलाईन टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=4

3. आयकर
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=12

4. केंद्रीय दक्षता आयोग शिकायत (CVC हा)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=14

योगदान:
1. प्रधानमंत्री सहयोग निधी
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=11

एनी:
1. इलेक्ट्रॉनिक पत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php?service=20

ग्लोबल नेव्हिगेशन
1. नागरिक
http://www.india.gov.in/citizen.php
 
2. व्यवसाय)
http://business.gov.in/

3. ओव्हरसीज
http://www.india.gov.in/overseas.php

4. सरकार
http://www.india.gov.in/govtphp

5. भारत को जानें
http://www.india.gov.in/knowindia.php

6. क्षेत्र
http://www.india.gov.in/sector.php

7. संचयीका
http://www.india.gov.in/directories.php

8. दस्तऐवज
http://www.india.gov.in/documents.php

9. अर्ज
http://www.india.gov.in/forms/forms.php

10. कायदे b
http://www.india.gov.in/govt/acts.php
 
11. नियम
http://www.india.gov.in/govt/rules.phpmoo

सभी ग्रुप में भेजें और
MSG सुरक्षित भी रखें ...

किसी को भी कभी भी जरूरत पड़
सकती है।

Wednesday, July 8, 2015

कुण्ड एवं मण्डप निर्माण

कुण्ड एवं मण्डप निर्माण

यज्ञ का मण्डप एवं कुण्ड बहुत ही सुन्दर तथा सुव्यवस्थित बने हुए
तथा कलापूर्ण सुन्दरता के साथ सजे हुए होने चाहिए । कलापूर्ण
वस्तुएँ, सुरुचिकर, आकर्षक एवं शोभनीय प्रतीत होती हैं, उनमें
चित्त लगता है । कार्यकर्त्ताओं तथा दर्शकों का मन लगता है,

चित्त प्रसन्न होता है तथा उत्साह बढ़ता है ।

इसलिए ज्यों-ज्यों, उल्टे-तिरछे कुण्ड-मण्डप बना लेने का निषेध
किया गया है और इस बात पर जोर दिया गया है, कि कला-
व्यवस्था, नाप-तौल, सौन्दर्य, शोभा आदि का ध्यान रखकर
ही इनका निर्माण किया जाय ।

यज्ञ का मण्डप किस प्रकार बनाया जाय तथा कुण्ड किस
प्रकार तैयार किये जायँ, इस सम्बन्ध में अनेक स्वतन्त्र प्राचीन
पुस्तकें उपलब्ध हैं ।

(१) विट्ठल दीक्षित कृत-कुण्डार्क
(२) शङ्कर भट्ठ कृत-
कुण्डार्क
(३) नारायण भट्ठ कृत- कुण्डदर्पण (४) अनन्त देवज्ञ
कृत-"कुण्ड मर्त्तण्ड
(५) विश्वनाथ कृत कुण्ड कौमुदी
(६)
लक्ष्मीधर भट्ठ कृत कुण्ड कारिक
(७) कुण्ड शुल्व कारिका
(८)
महादेव गुरुकृत-कुण्ड प्रदीप
(९) रामचन्द्रचार्य कृत-कुण्डोदधि
(१०) द्विवेदी विश्वनाथ कृत-कुण्ड रत्नाकर
(११) श्रीधर कृत-
कुण्डार्णव
(१२) गङ्गाधर कृत-कुण्डांकुश
(१३) नीलकंठ कृत-
कुण्डोद्योत
(१४) नारद कृत- कुण्ड नारद पंच गात्रम
(१५) बलभद्र
कृत- कुण्ड कल्पद्रुम
(१६) शुल्क माधवा कृत-कुण्ड कल्पद्रम
(१७)
कुण्ड रचना (१८) परशुराम कृत-परशुराम पद्धत्युक्त कुण्ड मण्डप
(१९) राम वाजपेयी कृत-कुण्ड राम वाजपेयी" (२०) विष्णु भट्ठ
कृत-कुण्ड मरीचित माला" (२१) नारायण सुतानन्द भट्ठ कृत-
कुण्ड मण्डप दर्पण (२२) नैमिष वासी रामचन्द्र कृत-कुण्ड श्लोक
प्रकाशिका (२३) आपदेव कृत-खेट पीठ माला (२४) नवकुण्डी
विधान (२५) सप्तष नृहरि दैवज्ञ कृत-कुण्ड मण्डप प्रकाशिका
(२६) कुण्डशुदि (२७) सूक्ष्म गणिततानीत कुण्ड मण्डप परिमाण,
विचार (२८) रामचन्द्र दीक्षित कृत-कुण्ड रत्नावली (२९)
परशुराम भट्ठ कृत-पद्मकुण्ड कोष (३०) रामकृष्ण दीक्षित कृत-
कुण्ड मण्डप पद्धति (३१) कुण्ड लक्षणम्ा् (३२)
शिवरामोपाध्याय कृत-कुण्डार्क दीधिति (३३) कृष्ण
दीक्षित कृत-मण्डार्क पद्मिनी (३४) दामोर सूरि कृत-
कुण्डार्क नौका (३५) कुण्डार्क मिताक्षरा (३६) श्रीधर
शास्त्री कृत कुण्डार्क सुप्रभा (३७) करंजकर दीक्षित कृत
कुण्डर्कोदय (३८) मयूरेश्वरोपाध्याय कृत-वेदी पद्धति (३९)

घुण्डी राज कृत-सामान्य निर्णय कर्म निर्णय आदि अनेक
पुस्तकों में अनेक प्रकार के कुण्ड तथा मण्डप बनाने के विधान,
आकार तथा नियम लिखे हुए हैं ।

मण्डपों के निर्माण में द्वार, खम्भे, तोरण द्वार, ध्वजा, शिखर,
छादन, रङ्गीन वस्त्र आदि वर्णन हैं ।

इनके वस्तु भेद, रङ्ग भेद, नाप
दिशा आदि के विधान बताए गए हैं ।

मण्डपों के नाम भी अलग-
अलग-प्रयोग विशेष के आधार पर लिखे गये हैं । कुण्डों में चतुरस्र
कुण्ड, योनि कुण्ड, अर्ध चन्द्र कुण्ड, अष्टास्त्र कुण्ड, सप्तास्त्र
कुण्ड, पञ्चास्त्र कुण्ड, आदि अनेक प्रकार के कुण्डों के खोदने के
अनेक विधान हैं ।

कुण्डों के साथ में योनियाँ लगाने का वर्णन है
। योनियों के भेद-उपभेद एवं अन्तरों का विवेचन है । इन सबका
उपयोग बहुत बड़े यज्ञों में ही सम्भव है । इसी प्रकार अनेक देव-
देवियाँ यज्ञ मण्डप के मध्य तथा दिशाओं में स्थापित की
जाती हैं ।

साधारण यज्ञों को सरल एवं सर्वोपयोगी बनाने के लिए मोटे
आधार पर ही काम करना होगा ।

मण्डप की अपने साधन और
सुविधाओं की दृष्टि से पूरी-पूरी सजावट करनी चाहिये और
उसके बनाने में कलाप्रियता, कारीगरी एवं सुरुचि का परिचय
देना चाहिए । रंगीन वस्त्रों, रंगीन कागजों, केले के पेड़ों आम्र
पल्लवों, पुष्पों, खम्भों, द्वारों, चित्रों, ध्वजाओं, आदर्श
वाक्यों, फल आदि के लटकनों से उसे भली प्रकार सजाना
चाहिए ।

वेदी का कुण्ड जो कुछ भी बनाया जाय, टेका-
तिरछा न हो । उसकी लम्बाई-चौड़ाई तथा गोलाई सधी हुई
हो । कुण्ड या वेदी को रंगविरंगे चौक पूर कर सुन्दर बनाना
चाहिये ।

पिसी हुई मेंहदी से हरा रंग, पिसी हल्दी से पीला रंग, आटे से
सफेद रंग, गुलाल या रोली से लाल रंग की रेखाएँ खींचकर, चौक
को सुन्दर बनाया जा सकता है ।

सर्वतोभद्र, देव-स्थापना की
चौकियाँ या वेदियाँ, कलश, जल घट, आसन आदि को बनाने या
रखने में भी सौन्दर्य एवं शोभा का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

जिस प्रकार देव मन्दिरों में भगवान की प्रतिमा नाना प्रकार
के वस्त्रों, आभूषणों, एवं श्रंङ्गारों से सजाई जाती है, उसी
प्रकार यज्ञ भगवान की शोभा के लिए भी पूरी तत्परता
दिखाई जानी चाहिये । कुण्ड और मण्डप-निर्माण के विधि-
विधानों में जहाँ विज्ञान का समावेश है, वहाँ शोभा,
सजावट, कला एवं सुरुचि प्रदर्शन भी एक महत्वपूर्ण कारण है ।

☆ कुण्ड और मण्डपों के सम्बन्ध में इस प्रकार के उल्लेख ग्रन्थों में
मिलते हैः-

बड़े यज्ञों में ३२ हाथ (४८ फुट) ३६ फुट अर्थात १६ = २४ फुट का
चौकोर मण्डप बनाना चाहिये ।

मध्यम कोटि के यज्ञों में १४
(१८ फुट) हाथ अथवा १२ हाथ (१८ फुट) का पर्प्याप्त है । छोटे
यज्ञों में १० हाथ (१५ फुट ) या ८ (१२ फुट) हाथ की लम्बाई
चौडाई का पर्याप्त है ।

मण्डप की चबूतरी जमीन से एक हाथ
या आधा हाथ ऊँची रहनी चाहिए ।

बड़े मण्डपों की मजबूती के
लिए १६ खंभे लगाने चाहिये । खम्भों को रङ्गीन वस्त्रों से
लपेटा जाना चाहिए । मण्डप के लिये प्रतीक वृक्षों की लकड़ी
तथा बाँस का प्रयोग करना चाहिए ।

मण्डप के एक हाथ बाहर चारों दिशाओं में ४ तोरण द्वार होते हैं,
यह ७ हाथ (१० फुट ६ इंच) उँचे और ३.५ चौड़े होने चाहिए ।

इन
तोरण द्वारों में से पूर्व द्वार पर शङ्क, दक्षिण वाले पर चक्र,
पच्छिम में गदा और उत्तर में पद्म बनाने चाहिए ।

इन द्वारों में
पूर्व में पीपल, पच्छिम में गूलर-उत्तर में पाकर, दक्षिण में बरगद की
लकड़ी लगाना चाहिए, यदि चारों न मिलें तो इनमें से किसी
भी प्रकार की चारों दिशाओं में लगाई जा सकती है ।

पूर्व के
तोरण में लाल वस्त्र, दक्षिण के तोरण में काला वस्त्र, पच्छिम
के तोरण में सफेद वस्त्र, उत्तर के तोरण में पीला वस्त्र लगाना
चाहिए ।

सभी दिशाओं में तिकोनी ध्वजाएँ लगानी चाहिये । पूर्व में
पीली, अग्निकोण में लाल, दक्षिण में काली, नैऋत्य में नीली,
पच्छिम में सफेद, वायव्य में धूमिल, उत्तर में हरी, ईशान में सफेद
लगानी चाहिये । दो ध्वजाएँ ब्रह्मा और अनन्त की विशेष
होती है, ब्रह्मा की लाल ध्वजा ईशान में और अनन्त की पीली
ध्वजा नैऋत कोण में लगानी चाहिए ।

इन ध्वजाओं में
सुविधानुसार वाहन और आयुध भी चित्रित किये जाते हैं ।

ध्वजा की ही तरह पताकाएं भी लगाई जाती है इन पताकाओं
की दिशा और रङ्ग भी ध्वजाओं के समान ही हैं । पताकाएं
चौकोर होती हैं । एक सबसे बड़ा महाध्वज सबसे उँचा होता है ।

मण्डप के भीतर चार दिशाओं में चार वेदी बनती हैं । ईशान में ग्रह
वेदी, अग्निकोण में योगिनी वेदी, नैऋत्य में वस्तु वेदी और
वायव्य में क्षेत्रपाल वेदी, प्रधान वेदी पूर्व दिशा में होनी
चाहिए ।

एक कुण्डी यज्ञ में मण्डप के बीच में ही कुण्ड होता है । उसमें
चौकोर या कमल जैसा पद्म कुण्ड बनाया जाता हैं । कामना
विशेष से अन्य प्रकार के कुण्ड भी बनते हैं । पंच कुण्डी यज्ञ में
आचार्य कुण्ड बीच में, चतुरस्र पूर्व में, अर्थचन्द्र दक्षिण में, वृत
पच्छिम में और पद्म उत्तर में होता है ।

नव कुण्डी यज्ञ में आचार्य
कुण्ड मध्य में चतुररसा्र कुण्ड पूर्व में, योनि कुण्ड अग्नि कोण में,
अर्धचन्द्र दक्षिण में, त्रिकोण नैऋत्य में वृत पच्छिम में, षडस्र
वायव्य में, पद्म उत्तर में, अष्ट कोण ईशान में होता है ।

प्रत्येक कुण्ड में ३ मेखलाएं होती हैं । ऊपर की मेखला ४ अंगुल,
बीच की ३ अंगुल, नीचे की २ अँगुल होनी चाहिए ।

ऊपर की
मेखला पर सफेद रङ्ग मध्य की पर लाल रङ्ग और नीचे की पर
काला रङ्ग करना चाहिए ।

५० से कम आहुतियों का हवन करना
हो तो कुण्ड बनाने की आवश्यकता नहीं ।

भूमि पर मेखलाएं
उठाकर स्थाण्डिल बना लेना चाहिए ।

५० से ९९ तक आहुतियों
के लिए २१ अंगुल का कुण्ड होना चाहिए ।

१०० से ९९९ तक के
लिए २२.५अँगुल का, एक हजार आहुतियों के लिए २ हाथ=
(१.५)फुट का, तथा एक लाख आहुतियों के लिए ४ हाथ (६
फुट)का कुण्ड बनाने का प्रमाण है ।

यज्ञ-मण्डप में पच्छिम द्वार से साष्टाङ्ग नमस्कार करने के
उपरान्त प्रवेश करना चाहिए । हवन के पदार्थ चरु आदि पूर्व
द्वार से ले जाने चाहिए । दान की सामग्री दक्षिण द्वार से
और पूजा प्रतिष्ठा की सामग्री उत्तर द्वार से ले जानी
चाहिए ।

कुण्ड के पिछले भाग में योनियों बनाई जाती है । इनके सम्बन्ध में
कतिपय विद्वानों का मत है कि वह वामार्गी प्रयोग है ।

योनि को स्त्री की मूत्रेन्दि्रय का आकार और उसके उपरिभाग
में अवस्थित किये जाने वाले गोलकों को पुरुष अण्ड का चिह्न
बना कर वे इसे अश्लील एवं अवैदिक भी बताते हैं ।

अनेक
याज्ञिक कुण्डों में योनि-निर्माण के विरुद्ध भी हैं और योनि-
रहित कुण्ड ही प्रयोग करते हैं ।

योनि निर्माण की पद्धति
वेदोक्त है या अवैदिक, इस प्रश्न पर गम्भीर विवेचना अपेक्षणीय
है ।

लम्बाई, चौड़ाई, सब दृष्टि से चौकोर कुण्ड बनाने का कुण्ड
सम्बन्धी ग्रन्थों में प्रमाण है । अनेक स्थानों पर ऐसे कुण्ड बनाये
जाते हैं, जो लम्बे चौड़े और गहरे तो समान लम्बाई के होते हैं, पर वे
तिरछे चलते हैं और नीचे पेंदे में जाकर ऊपर की अपेक्षा चौथाई-
चौड़ाई में रह जाते हैं । इसके बीच में भी दो मेखलाएं लगा दी
जाती हैं । इस प्रकार बने हुए कुण्ड अग्नि प्रज्ज्वलित करने तथा
शोभा एवं सुविधा की दृष्ठि से अधिक उपयुक्त हैं ।

आर्य
समाजों में ऐसे ही हवन-कुण्ड बनाये जाते हैं । इनके किनारे-
किनारे एक पतली नाली भी होती है जिसमें चींटी आदि
कीड़े-मकोड़ों का अग्नि तक न पहुँचने देने की रोक रहती है ।

कुण्ड के आस-पास जल-सिंचन इसी उद्देश्य के लिए ही किया
जाता है ।..