Search This Blog

Tuesday, March 5, 2013

महाशिवरात्रि - महोत्सव

                      महाशिवरात्रि - महोत्सव
(माघ कृष्ण चतुर्दशी ) उतर भारत में (फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी)
शिवरात्रि का अर्थ वह रात्रि हे जिसका शिवतत्त्व के साथ घनिष्ठ संबन्ध हे । भगवान शिवजी की अतिप्रिय रात्रि को 'शिवरात्रि ' कहा गया हे ।
शिवार्चन और जागरण ही इस व्रत की विशेषता हे । इसमें रात्रिभर जागरण एवं शिवाभिषेक का विधान हे ।
श्री पार्वतीजी की जिज्ञासा पर भगवान शिवजी ने बताया की फाल्गुन (माघ) कृष्णपक्ष की चतुर्दशी शिवरात्रि कहलाती हे । जो उस दिन उपवास करता हे , वह मुझे प्रसन्न कर लेता हे । में अभिषेक ,वस्त्र,धुप,अर्चन तथा पुष्पादि समर्पण से उतना प्रसन्न नहीं होता जितना की व्रतोपवास से --
फ़ाल्गुने कृष्ण पक्षस्य या तिथि:स्याच्चतुर्दशी |
तस्यां या तामसी रात्रि: सोच्यते  शिवरात्रि का ||
तत्रोपवासं    कुर्वाण :   प्रसादयति   मां  ध्रुवम् |
न  स्न्नानेन  न  वस्त्रेण  न  धूपेन  न  चार्चया  |
तुष्यामि   न    तथा    पुष्पेर्यथा तत्रोपवासत : ||
ईशान संहिता में बताया गया हे कि  फाल्गुन (माघ )कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि को आदिदेव भगवान श्री शिव करोडों सूर्यो के समान प्रभावाले लिंगरुप में प्रकट हुए ।
 फ़ाल्गुन कृष्ण चतुर्दश्यामादिदेवो  महानिशि |
शिवलिङ्गतयोद्भुत :        कोटिसूर्यसम प्रभ : ||
                    चार प्रहर की पूजा का विधान
चार प्रहर में चार बार पूजा का विधान हे । इसमें शिवजी को पंचामृत से स्नान कराकर चन्दन , पुष्प, अक्षत, वस्त्रादि से श्रुंगार कर आरती करनी चाहिये । रात्रिभर जागरण तथा पञ्चाक्षर - मन्त्र का जप करना चाहिये । रुद्राभिषेक,रुद्राष्टाध्यायी तथा रुद्री पाठ  का भी विधान हे ।
     शिवरात्रि व्रत की  वैज्ञानिकता तथा आध्यात्मिकता
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार फाल्गुन (माघ)कृष्ण चतुर्दशी तिथिमें चन्द्रमा सूर्य के समीप होता हे । अत: वही समय जीवनरूपी चन्द्रमाका शिवरूपी सूर्यके साथ योग - मिलन होता हे । अत: इस चतुर्दशीको शिवपूजा करनेसे जिवको अभीष्टतम पदार्थकी प्राप्ति होती हे । यही शिवरात्रि का रहस्य हे । 
महाशिवरात्रिका पर्व शिव के दिव्य अवतरणका मंगल सूचक हे । उनके निराकारसे साकार रुपमे अवतरण की रात्रि ही महाशिवरात्रि  कहलाती हे । वे हमें काम,क्रोध , लोभ , मोह,मत्सरादी विकारोंसे मुक्त करके परम सुख,शांति,एश्वर्यादी प्रदान करते हे ।